Ambedkar University Recruitment 2021: दिल्ली के राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय, डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा 10 अप्रैल 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.AUD/01/Acad./2021 & 1/HR/2021) के अनुसार विभिन्न विषयों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के टीचिंग पदों और जूनियर/सीनियर असिस्टेंटस, सेक्शन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जहां टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है, वहीं नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन कल, 14 अप्रैल 2021 से शुरू होंगे। सभी पदों लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई 2021 तक किये जा सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को 7 मई 2021 तक विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद टीचिंग या नॉन-टीचिंग में दिये गये अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवार मांगे गये विवरणों को भरकर अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन भरे गये आवेदन की हार्ड कॉपी को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ 7 मई 2021 तक इस पते पर जमा कराएं – डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडेमिक सर्विसेस), रूम नंबर-3, डॉ. बी. आर. अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, लोथियान रोड, कश्मीरी गेट कैंपस, दिल्ली – 110006।