Retire लोगों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। PFRDA उन्हें ऐसा मौका दे सकता है, जिसमें National Pension System (NPS) में जमा उनके फंड को वे निकाल कर कहीं ज्यादा प्रॉफिट वाली जगह पर लगा सकें या किसी दूसरी जरूरत पर खर्च कर सकें। PFRDA के मुताबिक रिटायर लोगों को अपनी पारिवारिक आपात स्थितियों को पूरा करने या बेहतर रिटर्न देने वाले उपकरणों में निवेश करने का मौका मिलना चाहिए।
PFRDA का प्रस्ताव
पेंशन नियामक, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प के साथ आने पर विचार कर रहा है। इसके तहत वे अपना पूरा पैसा एक बार में निकाल सकेंगे, अगर पेंशन फंड में 5 लाख रुपये तक का कॉर्पस हो। मौजूदा स्थिति में यह सीमा 2 लाख रुपये की है। इसमें एक NPS ग्राहक पूरे पैसे निकाल सकता है। इस सीमा से परे, वर्तमान में केवल 60 प्रतिशत पेंशन रकम ही निकाली जा सकती है, जबकि 40 प्रतिशत योगदान को अनिवार्य रूप से रखा जाता है।
5 लाख रुपए होगी सीमा
सूत्रों ने कहा कि योजना सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की है। इससे रिटायर लोगों को सहूलियत होगी। साथ ही, 5 लाख रुपये के एक फंड में, नियमित पेंशन रकम खाताधारक को जीवन भर के लिए जरूरी आय देगी। हालांकि, बदली हुई निकासी योजना के साथ भी, PFRDA से ग्राहकों की पेंशन रकम के एक हिस्से को सालाना निवेश या पेंशन फंड प्रबंधकों द्वारा निवेश के लिए रखने का विकल्प देने की उम्मीद है।
खाताधारकों को फायदा
CA अरविंद दुबे के मुताबिक PFRDA की यह व्यवस्था अच्छी रहेगी। इससे खाताधारक अपने निवेश पर सही रिटर्न पा सकेंगे। उनके पास ऑप्शन होगा जहां ज्यादा फायदा हो वहीं निवेश करें।