CA Foundation June 2021 Exam: ICAI ने सीए फाउंडेशन जून एग्जाम के लिए दो नए केंद्रों की घोषणा, 24 जून से शुरू होगी परीक्षा

CA June Foundation Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ने सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा के लिए महाराष्ट्र और गुजरात में दो नए सेंटरों की घोषणा की है। इसके मुताबिक पाटन, गुजरात और मालेगांव, महाराष्ट्र में परीक्षा के लिए दो नए केंद्रों की स्थापना की गई है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट, सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा 24 जून, 2021 से शुरू होगी। वहीं 26, 28 और 30 जून, 2021 तक चलेगी।

वहीं आईसीएआई ने इस संबंध में सीए फाउंडेशन जून 2021 आधिकारिक घोषणा की है। इसके तहत सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2021 के लिए गुजरात, पाटन (गुजरात) और मालेगांव (महाराष्ट्र) में परीक्षा केंद्रों की सूची नए सेंटर को जोड़ा गया है। यह फाउंडेशन परीक्षा जून में 2021 24, 26, 28 और 30 जून 2021 को आयोजित होने वाली है।

आधिकारिक नोटिस में आगे लिखा गया है कि, “जो छात्र पहले से ही सीए फाउंडेशन परीक्षा जून 2021 के लिए पंजीकृत हैं और परीक्षा शहर को पाटन (गुजरात) या मालेगांव (महाराष्ट्र) में बदलने की मांग कर रहे हैं, वे आईसीएआई को एक लिखित अनुरोध ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं। अभ्यर्थी examhelpline@icai.inपर 29 मई से 31 मई, 2021 के बीच मेल भेज सकते हैं।

बता दें कि सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके मुताबिक पहली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सीए फाउंडेशन जून 2021 परीक्षा के बारे में स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।