Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले वेटरन एक्टर घनश्याम नायक का हाल ही में निधन हुआ है। महीनों कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझने के बाद घनश्याम नायक ने 3 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हर किसी को उनके जाने का बेदह गम हैं। घनश्याम नायक ने करीब एक साल तक कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ी और ठीक होकर वापस काम पर भी लौटे। लेकिन एक मार्च में उनकी हालत फिर से बिगड़ गई और वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए। वहीं अब घनश्याम नायक के बेटे ने उनके आखिरी वक्त का हाल बताया।
Etimes से बातचीत में घनश्याम नायक के बेटे विकास ने एक्टर के आखिरी पलों के बारे में बात की। विकास ने बताया, ‘पिता के 9 कीमोथेरपी सेशंस हुए थे। 5 कीमोथेरपी सेशंस बीते साल और 4 कीमो इस साल हुए थे। इसके बाद उनके 30 रेडिएशन सेशंस भी हुए थे। ट्रीटमेंट के दौरान ऐसा ऐसा लग रहा था कि पापा की हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन जब इसी साल 2021 मार्च के महीन में पापा के चेहरे पर सूजन आई तो हमें लगा कि शायद ये रेडिएशन का असर हो। वहीं जब हमने वापस से टेस्ट कराया तब पता चला कि कैंसर अब उनके लंग्स तक में फैल गया था।’
विकास ने आगे बताया, ‘बीच में जब पापा की तबियत में थोड़ी सुधार हुई तब उन्होंने वापस ’तारक मेहता…’ की शूटिंग पर जाने की जिद की। यही नहीं उन्होंने एक ऐड भी शूट किया। लेकिन जब उनका फिर से टेस्ट कराया गया तब पता चला कि कैंसर अब उनकी बॉडी पार्ट्स में फैल चुका है। वहीं 2 अक्टूबर को जब पापा ने मुझे बलाकर पूछा, मैं कौन हूं? वह अपना नाम तक भूल गए थे। उसी वक्त मुझे अहसास हो गया कि अब वह दुनिया से जाने लगे हैं।’