Sidharth Shukla की मौत के बाद शहनाज़ गिल हमेशा के लिए छोड़ रही हैं मुंबई?

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के करीब एक महीन बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज़ कौर गिल काम पर वापस लौट आई हैं। सिड की मौत के बाद शहनाज़ पूरी तरह गायब हो गई थीं ऐसे में फैंस को उनकी काफी फिक्र हो रही थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने कमबैक कर लिया है। हाल ही में शहनाज़ अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ का प्रमोशन करती नज़र आईं।

इसी बीच शहनाज़ को लेकर एक चर्चा सोशल मीडिया पर बड़ी ज़ोर पकड़ रही है कि एक्ट्रेस हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर जा रही हैं। ये चर्चा शुरू हुई है एक यूट्यूब चैनल के वीडियो की वजह से जिसमें दिखाया गया है शहनाज कार में बैठी हुई हैं। आगे वह मुंबई एयरपोर्ट पर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में बताया जा रहा कि सिड की मौत के बाद शहनाज़ मुंबई छोड़कर जा रही हैं। शहनाज़ का ये वीडियो देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। शहनाज़ मुंबई नहीं छोड़ रही हैं।

स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक सूत्र ने वेबसाइट से बात करते हुए बताया, ‘ये खबर पूरी तरह अफवाह हैं, कम से कम अभी तो नहीं। वायरल वीडियो को एक यूट्यूब चैनल द्वारा बनाया गया है जो कि आधा अधूरा सच है’।