IAF Airmen Recruitment 2021: ग्रुप X और Y ट्रेड में एयरमेन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें अप्लाई

IAF Airmen Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) ने ग्रुप X और ग्रुप Y ट्रेड में एयरमेन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर जाकर 22 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2021 है। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 22 जनवरी, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 फरवरी, 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2021

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए, davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_18_2021b.pdf पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार का जन्म 16 जनवरी, 2001 से 29 दिसंबर, 2004 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।

यहां कर सकेंगे आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in या careerindianairforce.cdac.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर 22 जनवरी, 2021 से ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा। उम्मीदवार सुबह 10 बजे से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क

उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 250 रूपये का भुगतान करना होगा।

48 से 72 घंटे पूर्व जारी होगा एडमिट कार्ड

परीक्षा तिथि से 48 से 72 घंटे पूर्व उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। हालांकि, ऑफिशियल पोर्टल, airmenselection.cdac.in पर भी एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।