indian railways: देरी से चल रही है दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा कोहरा भी पड़ रहा है। इसका असर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसकी जानकारी रेलवे विभाग ने दी है। कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रही है उसकी भी जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों बारिश के बाद देश के कई हिस्सों में कोहरा पड़ रहा है। इसकी वजह से बस और ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट हैं।

ट्रेन देरी से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने गतव्य स्थान पर पहुंचने में देरी हो रही है।

देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस-31 मिनट
  • श्री माता वैष्णो कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस-19 मिनट
  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-34 मिनट
  • जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-09 मिनट
  • इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहार एक्सप्रेस-1.07घंटे
  • ऊना हिमाचल-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-13 मिनट
  • लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस-20 मिनट
  • जय नगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस-19 मिनट
  • अमृतसर-मुंबई बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस-1.16 घंटे
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप सुपर फास्ट एक्सप्रेस-09 मिनट
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-06 मिनट
  • फाजिल्का-पुरानी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस-11 मिनट
  • श्री गंगानगर-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष-10 मिनट
  • भुज-बरेली त्योहार विशेष-16 मिनट

किसान आंदोलन से बरकरार है यात्रियों की परेशानीनए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन से पंजाब जाने वाले यात्रियों की परेशानी बरकरार है। लगभग साढ़े तीन माह बाद भी रेल सेवा पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी है। पंजाब जाने वाली कई ट्रेनें अभी भी पूरी तरह से या आंशिक रूप से रद हैं। वहीं, कई को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। किसानों के आंदोलन की वजह से 24 सितंबर से पंजाब में रेल परिचालन बंद हो गया था। लगभग दो माह बाद नवंबर अंतिम सप्ताह में आंशिक तौर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। कई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का अभी भी इंतजार है।

पिछले दिनों की तरह रविवार को भी सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। सोमवार को भी अमृतसर से सहरसा जाने वाली ट्रेन भी रद रहेगी। वहीं, नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली से आगे नहीं जा रही है। वापसी में भी इसी स्टेशन से यह ट्रेन नांदेड़ के लिए रवाना होती है। मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस ब्यास, तरनतारण के रास्ते चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनें निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त की जा रही हैं।