दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर है। स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए 89 साइटों को अंतिम रूप दिया गया है। सरकार ने 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान के लिए 36 सरकारी और 53 निजी अस्पतालों की पहचान की है। पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। टीकाकरण शुरू होने से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाया जा सकेगा।
शिक्षक भी पहली पंक्ति के योद्धा-सिसोदिया
पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स व पहली पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी। इस बीच कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले दिल्ली सरकार के शिक्षकों को भी पहली पंक्ति के कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है। इसकी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है।
दिल्ली में कोरोना के 519 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
जधानी में कोरोना की संक्रमण दर एक फीसद से नीचे बरकरार है। इसलिए कोरोना से राहत है लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं है। अब भी प्रतिदिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। मौत का सिलसिला भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 519 नए मामले सामने आए हैं और 603 मरीज ठीक हुए। नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल छह लाख 29 हजार 801 मामले आ चुके हैं। जिसमें से छह लाख 15 हजार 452 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.72 फीसद हो गई है। मृतकों की संख्या 10,666 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक मृत्यु दर 1.69 फीसद है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 3683 सक्रिय मरीज हैं।