UP Panchayat Chunav 2021: UP के पंचायत चुनाव की आरक्षण आवंटन सूची वेबसाइट पर जारी, आज हो सकता है तारीख का एलान

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची को विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग ने 27 मार्च तक नई आरक्षण सूची जारी करने का लक्ष्य रखा था। जिसको देर रात पंचायती राज विभाग की वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in  पर अपलोड कर दिया गया। जिसके होम पेज के मेन मेन्यू में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नामक लिंक से जन सामान्य त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण एवं आवंटन की सूची प्राप्त कर सकेगा। यह जानकारी निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार चुनाव के लिए तैयार हैं। अब बस राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव की तिथि घोषित करने का इंतजार है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश पर अब नई आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी गई है।

आज हो सकता है तारीखों का एलान: उत्तर प्रदेश में आज ही पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तारीखों का भी एलान भी कर सकता है। सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। माना जा रहा है कि आज से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। आज निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता होने जा रही है। इसी से आभास होने लगा है कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर आचार संहिता आज से लग सकती है। इसी के साथ पंचायत चुनाव की अधिसूचना भी आ सकती है।