हरियाणा सरकार बोली- हमने दिल्ली के लोगों को बचाया और हमारी आक्सीजन चट कर गए, विज का केजरी पर हमला

दिल्‍ली और हरियाणा के बीच अब नया विवाद शुरू हो गया है। अब दिल्‍ली में कोरोना काल में आक्‍सीजन पर‍ आई रिपोर्ट को लेकर दोनों राज्‍य आमने-सामने आ गए हैं। हरियाणा ने अरविंद केजरीवाल के रवैये पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उसके हिस्‍से के आक्‍सीजन को भी दिल्‍ली चट कर गया।

मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री ने आक्सीजन की मांग पर दिल्ली सरकार के रवैये पर उठाए सवाल

हरियाणा सरकार का कहना है कि महामारी की दूसरी लहर में दिल्ली सरकार द्वारा जरूरत से चार गुणा ज्यादा आक्सीजन मांगे जाने का असर हरियाणा के मरीजों की सांसों पर भी पड़ा है। आक्सीजन की कमी से प्रदेश में सैकड़ों लोग मौत का शिकार हुए।

कहा- दिल्ली सरकार के जरूरत से चार गुणा ज्यादा आक्सीजन मांगे जाने से हरियाणा के मरीजों पर पड़ा असर

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज का तो यहां तक कहना है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना काल में हमारे आक्सीजन से भरे टैंकर तक लूट लिए। बाकी राज्यों की तरह हरियाणा के भी हिस्से की आक्सीजन का कोटा कम कर दिल्ली सरकार को दिया गया, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली सरकार अपने यहां होने वाली मौतों में कमी नहीं ला सकी है।