FSSAI Recruitment 2021: फूट सेफ्टी या FSSAI में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी निकाय भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ग्रुप ए और अन्य के कुल 254 पदों पर सीधी भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। प्राधिकरण द्वारा 30 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन सं. DR-03/2021 के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी मैनेजर के कुल 21 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, 30 सितंबर तारीख पर ही जारी दूसरे भर्ती विज्ञापन सं. DR-04/2021 के अनुसार, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर (सीएफएसओ), असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट और अन्य के कुल 233 पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे करें आवेदन
FSSAI के दोनो ही भर्ती विज्ञापनों के सापेक्ष आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, fssai.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 नवंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीवारों 1500 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसमें से 500 रुपये इंटीमेंशन चार्जेंस के तौर पर लिए जाने हैं। हालांकि, एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ इंटीमेशन चार्ज 500 रुपये ही देना है और इन्हें आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गयी है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
- प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्ट – 15 पद
- डिप्टी मैनेजर – 6 पद
- फूड एनालिस्ट – 4 पद
- टेक्निकल ऑफिसर – 125 पद
- सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पद
- असिस्टेंट मैनेजर – 4 पद
- असिस्टेंट – 33 पद
- हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
- पर्सनल असिस्टेंट – 19 पद
- आईटी असिस्टेंट – 3 पद
- जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद