उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए उपद्रव के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार सुबह पुलिस ने गाजीपुर बार्डर को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया। बार्डर बंद होने से एनएच-नौ पर जाम लग गया, दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर में पुलिस दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लेन को खोल दिया, जिसके बाद वाहन चालकों ने थोड़ी राहत की सांस ली। रात के वक्त चिल्ला बार्डर के पास वाहनों की जांच के लिए लगाई गई बैरिकेड से रोड पर भीषण जाम लगा रहा।
दिल्ली पुलिस को आशंका थी दिल्ली के बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे लोग दिल्ली में भी बवाल कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने चिल्ला, अप्सरा, भौपुरा और गाजीपुर बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी। पुलिस ने गाजीपुर बार्डर को बंद कर दिया, जिससे एनएच-नौ और रोड नंबर-57 व गाजीपुर डेयरी फार्म पर जाम लग गया।
दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए वाहन चालकों को खोड़ा कालोनी व महाराजपुर बार्डर से जाना पड़ा। कुछ देर का रास्ता घंटों में तय करना पड़ा। सुबह के वक्त बार्डर बंद होने से आफिस जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। शाम के वक्त पुलिस ने सभी बार्डर के पास बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच की, इससे दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर अधरधाम के पास जाम लगा रहा, वाहन रेंगते रहे।
पुलिस ने बैरिकेड पर वाहनों की जांच की उसके बाद दिल्ली में प्रवेश दिया। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि जिन लोगों के कारण आए दिन बार्डर बंद करने पड़ते हैं, पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बार्डर बंद होने से लोगों का समय और ईंधन दोनों बर्बाद हो रहा है।